बिजनौर, अगस्त 6 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण सभी छोटे बड़े नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सड़कों पर पानी आने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगीना-बढ़ापुर रोड पर बहने वाली खो नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। चमरा वाला निवासी एडवोकेट अवधेश कुमार ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण खो नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। पानी की धार इतना तेज होती है कि वहां फसलों को अपने साथ बहा कर ले जाती है। धान की पछेती बुवाई को इस फसल से भारी नुकसान होगा तथा सब्जी आदि फैसले भी खराब हो जाएंगे जिससे सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की संभावना बन गई है। वहीं किसान पशुओं के चारे को लेकर चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...