मुंगेर, सितम्बर 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक जलस्तर में तीन सेंटीमीटर की वृद्धि हुई। अब गंगा नदी जिले में डेंजर लाइन से महज 22 सेंटीमीटर नीचे रह गई है। बुधवार को जलस्तर पर गौर करें तो सुबह छह बजे जहां 39.8 मीटर था, तो वहीं दोपहर दो बजे जलस्तर 39.11मीटर पहुंच गया। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने की वजह से निचले इलाकों में लोगों के बीच हाहाकार की स्थिति बन गई है। सबसे अधिक परेशानी तो जिले के पांच पंचायत जो गंगा नदी के पार है। कुतलूपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, झौवा बहियार तथा हरिणमार पंचायत की स्थिति तो काफी बदहाल हो गई है। प्रभावित लोगों को एक साथ कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। भोजन, पानी, शौचालय सहित पशुओं के लिये चारा उपलब्ध कराना भी मुश्किल हो गया है। ज...