कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- दस दिन से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड व दिनोंदिन बढ़ रही गलन अब लोगों की जान पर आफत बनने लगी है। घरों में रहने के बावजूद लोग ठंड लगने से पेट दर्द व दस्त के शिकार हो रहे हैं तो दूसरी ओर दमा, हृदय दर्द व ब्लड प्रेसर बढ़ने से लोग अस्पतालों का चक्कर लगाने लगे हैं। समूचा दोआबा बीते दस दिनों से भीषण ठंड की जद में है। प्रतिदिन एक-दो डिग्री पारा लुढ़कने से सर्दी का सितम दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ी हुई ठंड अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है। ठंड की जद में आने से बुजुर्गों व बच्चों में बीमारी घर करने लगी है। लोग ठंड लगने से पेट दर्द व दस्त के शिकार होने लगे हैं तो दूसरी ओर दमा, हृदय में दर्द व ब्लड प्रेसर की समस्या बढ़ने लगी है। ऐसे में लोगों अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ रहा है। संयुक्त जिला चिकित्सालय/मेडिकल कॉलेज में मंगल...