छपरा, अक्टूबर 31 -- छपरा, एक संवाददाता।लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा दी है। सड़कों पर ढाई से तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे आवागमन ठप पड़ गया है। बुधवार की रात से लेकर शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के बाद मुख्य और संपर्क मार्गों पर पानी लगने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नगर प्रशासन की लापरवाही के कारण नालों की सफाई समय पर नहीं हो सकी, जिसका नतीजा है कि पूरा शहर जलजमाव की चपेट में आ गया है। दुकानों, सरकारी दफ्तरों व घरों तक में बारिश का पानी घुस गया। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबद रही। नगर पालिका चौक से थाना चौक, डाकबंगला रोड, मौना से सांढ़ा रोड, साहेबगंज से मौना रोड, कटहरी बाग से रावल टोला, गांधी चौक से नेहरू चौक, एसडीएस कॉलेज रोड, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी बाजार रोड, राजें...