भागलपुर, जुलाई 3 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर और गोराडीह इलाके में लगातार बारिश हो रही है । जिससे मूंग के फसल को काफी फायदा हुआ। गोराडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में वृहत पैमाने पर मूंग की खेती होती है और अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी का माहौल है । किसान अरुण यादव, अजय सिंह, प्रमोद सिंह, बैकुंठ यादव ने बताया कि इस वर्ष इतनी अच्छी वर्षा पहली बार हुई है । जिससे किसानों को काफी फायदे मिलेंगे । साथ ही खेतों में अच्छी नमी होने से किसान समय पर धान की खेती भी कर सकेंगे । वही किसान बजरंगी यादव, आनंदी सिंह ने बताया कि इस वर्ष मानसून प्रवेश करते ही लगातार बारिश हो रही है ।जो किसानों के आने वाले दिनों के लिए अच्छा संकेत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...