गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बीते 36 घंटे से जिले में हो रही हल्की तो कभी तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर से गांव तक जलभराव के हालात हैं। शहर की प्रमुख सड़कें जलभराव से उबर नहीं पा रही है। स्टेशन रोड, चंदौरी रोड, झंडा मैदान, हाई स्कूल रोड, टुंडी रोड, अलकापुरी मोड़ आदि सड़कें जलभराव के बाद स्थानीय लोग को ही परेशानी दे रही है, वहीं पूरे शहर की गली और सड़कें बारिश से बदरंग और बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। इससे खराब हालत गांव की सड़कें बताई जा रही है। लोग बारिश और बदहाली के मारे घरों में दुबके हैं। इधर, लगातार बारिश से कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है। कामकाजी के लिए आफत की बारिश: लगातार बारिश से किसान खुश है। बारिश किसानों को धान की रोपाई में मददगार साबित हो रही है, वहीं रोजमर्रा कामकाजी क...