हजारीबाग, सितम्बर 14 -- इचाक, प्रतिनिधि । तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आलू समेत सब्जी की फसलों की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आलू की क्यारियों में जल जमाव हो गई है। इस कारण खेतों में बोया आलू बीज के सड़ने की आशंका है। एक-दो दिनों तक इस प्रकार की बारिश रही तो इचाक के किसानों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। आने वाले तीन महीना में होने वाले करोड़ों की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है। बरकाखुर्द के किसान दिलीप प्रसाद मेहता ने बताया कि इचाक के उत्तरी क्षेत्र आलू उत्पादन का हब माना जाता है। इस क्षेत्र के किसान 25 अगस्त से आलू की बुआई शुरू कर देते हैं। अधिकांश खेतों में आलू की बुआई कर दी गई है। इनमें से कुछ पौधे भी निकल आए हैं। काना नक्षत्र के पड़ते ही लगातार हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। किसान...