दुमका, अगस्त 2 -- दलाही। मसलिया प्रखंड के धोबनाहरिणबहाल पंचायत के जोंडरा टोला व कोलाई टोला गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमलाल टुडू के घर के पास लगा विद्युत पोल अचानक धंस कर गिर गया। जिससे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पोल पहले से ही जर्जर हालत में था। जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गुरुवार देर शाम अचानक तेज हवा के कारण पोल गिर गया। जिससे बिजली के तार भी टूट गए और पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय बच्चों की पढ़ाई, पानी की आपूर्ति और अन्य दैनिक कार्यों पर असर पड़ा है। ग्रामीणों ने विभाग से...