गिरडीह, अक्टूबर 8 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के कुंडलवादह पंचायत में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश के कारण मिट्टी का खपरैल मकान धराशायी हो गया, जिससे तीन परिवार बेघर हो गए हैं। लुटोरी गांव में हुआ सोरेन और बिनोद किस्कू का घर गिर गया है, वहीं केलूडीह गांव में बिरालाल मरांडी का मकान ढह गया है। पीड़ित बिरालाल मरांडी की पत्नी द्रोपदी देवी ने बताया कि लगातार बारिश से उनका घर गिर गया है और वे पूरे परिवार के साथ दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने पंचायत के मुखिया और सरकार से आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत के मुखिया कादिर अंसारी लुटोरी और केलूडीह गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों से मिले। मुखिया ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बीडीओ को आवेदन देकर जल्द से ज...