प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। सावन में जमकर बरसे बादलों ने गर्मी से भले ही राहत दी हो, लेकिन गरीबों के सिर से छत भी छीन ली है। चार दिन के रिकॉर्ड देखे जाएं तो लगातार बारिश से जिले में 127 मकान ढह गए हैं, जिसमें सर्वाधिक 85 मकान मेजा तहसील में गिरे हैं। बाढ़ की स्थिति से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम में रोजाना की रिपोर्ट अपडेट होती है। यहां मंगलवार को अलग-अलग दिनों की रिपोर्ट आई थी। मेजा तहसील में पांच अगस्त को 45 मकान ढह गए, जबकि चार अगस्त को 40 मकान ढहे थे। कोरांव तहसील में पांच अगस्त को 10 और तीन अगस्त को तीन मकान, सोरांव में चार, करछना में एक और सदर तहसील में 24 मकान ढह चुके हैं। इन मकानों के साथ ही कुल 23 पशु हानि भी यहां पर दर्ज की गई है। कंट्रोल रूम में प्रभारी पशुधन...