कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। सलेमगढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रविवार को हुई भारी बारिश के बाद सलेमगढ़ मौजा, पुरानी बाजार, छावनी टोला, हरिजन बस्ती और दर्जी टोला में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इससे हाईवे चौराहे की कई दुकानों में भी पानी भर गया है। खेतों में धान की फसलें डूब चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की मुख्य टेल नहर, जो बिहार सीमा तक लगभग दो किलोमीटर लंबी है, उस पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। यही कारण है कि बरसात का पानी अब निकल नहीं पा रहा है। ग्रामीणों ने रविवार को जेसीबी लगाकर नहर की सफाई कराने की कोशिश की, लेकिन नहर बंद होने के कारण तीन घंटे की मेहनत बेअसर साबित हुई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार साह, बीडीसी सदस...