हापुड़, जून 30 -- उत्तराखंड के पहाड़ी और पश्चिमी यूपी के मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को गंगा की तेज धारा में घाट किनारे बंधी खड़ी एक नाव बहकर बीच नदी में फंस गई। इस स्थिति ने हडक़ंप मचा दिया। नाविकों और गोताखोरों की टीम ने समय रहते मोर्चा संभालते हुए जोखिम उठाकर नाव को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई। गनीमत रही कि नाव में कोई मौजूद नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार की शम तक गंगा जलस्तर 198.50 मीटर रहा। गंगा का जलस्तर बढऩे से ब्रजघाट समेत खादर क्षेत्र में स्थिति गंभीर होती जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि कोई भी व्यक्ति नदी के पास न जाए। साथ ही नाव संचालन पर भी अस्थायी रोक लगाई गई है, जिससे किसी प्रकार की अप्...