जमुई, जुलाई 17 -- गिद्धौर । निज संवाददाता दो दिनों से जारी लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली उलाय एक बार फिर उफान पर है। छतरपुर घाट, दुर्गा मंदिर घाट, कलाली नदी घाट पर उलाय नदी के उफनने की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ बालू खनन के कारण जहां नदी धीरे धीरे नाले का रूप धारण ले रही थी। वहीं लगातार बारिश से उलाय नदी में पानी हिचकोले मार किलकारी बयां कर रही थी। बारिश के कारण जहां नदी अपना रौद्र रूप धारण कर चारो तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रामीण बतातें है कि उलाय नदी में इस तरह का पानी लगभग पांच वर्षों के बाद आया है। नदी में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। नदी में पानी रहने से किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिल रही है। कोल्हुआ पंचायत के कुछ गांवों में नदी का पानी उलाय वियर केनाल के द्वारा किसानों ...