लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बरसात से बिजली आपूर्ति, मवेशियों के लिए चारा पानी आदि की समस्या बनी हुई है। वहीं खेतों में खड़ी गन्ने की फसल गिरकर चौपट हो रही है। अधिकांश खेतों में गन्ना गिरने से बंधाई के लिए मजदूरों की समस्या आ गई है। कस्ता क्षेत्र में रविवार से लगातार हो रही बारिश से गांवों की गलियों में जलभराव हो गया है। बिजली की भी समस्या आम हो गई है। बारिश न थमने के कारण पशुपालकों की चिंता बढ़ी है। मवेशियों के लिए चारा का संकट आ गया है। वहीं पांच-छह महीने किसान बड़ी मेहनत कर तैयार कर रहे गन्ने की फसल गिरने लगी है। अधिकतर खेतों में गिरे गन्ना को बंधाई कार्य के लिए किसानों के पास मजदूरों की समस्या खड़ी हो गई है। गन्ना गिरने से उत्पादन भी घटने का डर है। खेतों में लगातार जलभराव औ...