लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण इस वर्ष छठ महापूर्व की तैयारी जिला प्रशासन और पूजा समितियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाली है। एक ओर लगातार हो रही बरीश ने दुर्गोत्सव के उत्साह पर पानी फेर दिया है वहीं अब छठ महापर्व की तैयारी भी बारिश के कारण प्रभावित होने की उम्मीद है। जिले के लगभग सभी छठ घाट पानी से लबालब भरे हुए हैं जिससे छठ घाटों की साफ-सफाई में जिला प्रशासन और पूजा आयोजन समितियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चार माह से जारी वर्षा के कारण जिले के अधिकांश छठ घाट जलमग्न हो गए हैं। घाटों तक पहुंचने वाले पथ भी बुरी तरह जर्जर हो चुके हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था का सबसे बड़ा पर्व इस बार अव्यवस्था की भेंट चढ़ने की उम्मीद बलवती हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...