दुमका, जुलाई 30 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। सोमवार देर रात से इलाके में हो रही बारिश को लेकर कई नदी व नाला उफान पर है। दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के बिलकी नदी उफान पर है। आसनबनी नदी की जलस्तर भी बढ़ गया है। उधर बांसकुली पंचायत के सिध्वेश्वरी नदी उफान पर है। इस नदी में बना उच्च स्तरीय पुल को नदी तक लबालब पानी बह रहा है। प्रखंड के रानीबहाल, बांसकुली, टोंगरा होते हुए कुंडहित एवं पश्चिम बंगाल के राजनगर तक जाने वाली इस मुख्य पथ में बह रही सिध्वेश्वरी नदी में आई उफान को लेकर आसपास गांव के ग्रामीण चिंतित है। लगातार बारिश के कारण लोगों का मिट्टी का घर गिरा रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार बारिश के कारण लोगों का मिट्टी का घर गिरा। बताते चले कि रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण कुशबना गांव के ...