पीलीभीत, सितम्बर 8 -- बीसलपुर। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विधि विभाग एवं जिला प्रवक्ता हेमन्त मिश्र एडवोकेट ने केंद्रीय मंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग उप्र के ऊर्जा मंत्री व मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड के अधिकृत एक्स पर पोस्ट की है। इसमें कहा गया कि बीसलपुर में प्रतिदिन अपराहन में एक बजे से तीन बजे तक बिजली कटौती की जाती है। जबकि सोलर पैनल को प्रोत्साहित करने के लिए घरों में अभियान भी चलाया गया है। अपराहन में ही सर्वाधिक सोलर उत्पादन होता है पर इसका लाभ उपभोक्ताओं को न मिलने से असुविधा हो रही है। सोलर यूनिट ग्रिड को एक्सपोर्ट न हो पाने परेशानियों को दूर करने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...