प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज। आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही पर 16 लेखपालों का निलंबन काफी नोटिस देने के बाद किया गया। जनवरी से लगातार प्रयागराज की रैंकिंग खराब आ रही है। जनवरी महीने में प्रयागराज प्रदेश में 66वें स्थान पर था, जबकि फरवरी में 72वें, मार्च में 74वें, अप्रैल व में में 75 वें स्थान आ गया। प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर आने के कारण यह कार्रवाई की गई है। जिन विभागों की शिकायत निस्तारण में सबसे खराब स्थिति है, उसमें पहले स्थान पर बिजली विभाग है। इसके बाद बेसिक शिक्षा, खनन व पीडीडीआरडीए जैसे विभाग शामिल हैं। विभागों की आई शिकायतों पर लेखपालों ने ठीक से निस्तारण नहीं किया। तमाम मामलों में बिना सुनवाई किए बिना जांच आख्या लगा दी है। जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि लापरवाही करने वाले ...