प्रयागराज, जनवरी 24 -- प्रयागराज। संगम की रेती पर चल रह माघ मेले के चार प्रमुख स्नान पर्व बीत गए हैं। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को तीन करोड़ 56 लाख श्रद्धालुओं के स्नान का दावा किया गया था। यहां श्रद्धालुओं के आगमन का क्रम अभी जारी है। रविवार को अचला सप्तमी के कारण मेला क्षेत्र में जमकर भीड़ रहने का अनुमान है। शनिवार को भी शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में जाते दिखाई दिए। मेलाधिकारी ऋषिराज का कहना है कि स्नान का यह आंकड़ा अभी और अधिक बढ़ेगा। शनिवार और रविवार के दो दिनों में दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...