बिजनौर, नवम्बर 17 -- जिले में मौसम करवट बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार जारी गिरावट अब ठंड का पूरा एहसास कराने लगी है। रविवार रात न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिसने सर्दी की दस्तक को और मजबूत कर दिया है। दिन में हल्की धूप भले गुनगुना एहसास करा रही हो, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठंडी हवाए तेजी से असर दिखाने लगती हैं। रात के तापमान में गिरावट के साथ ही शहर की गलियों और बाजारों में भी असर साफ नजर आने लगा है। देर शाम के बाद शहर की सड़कें सूनी होने लगी हैं। जहां दोपहर तक धूप राहत देती है, वहीं रात जाते-जाते पारा गिरकर सर्दी का पूरा एहसास करा रहा है। मौसम विभाग के सतीश कुमार का कहना है कि ठंड जल्द अपने और तेवर दिखा सकती है। न्यूनतम पारा लगातार गिर रहा है। जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। रातें हुईं सर्द,...