नई दिल्ली, जून 14 -- - एक दूसरे से संपर्क तक करने में कामयाब नहीं हो पा रहे नक्सल कमांडर नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूट गई है। बचे हुए नक्सल कमांडर एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें डर है कि संपर्क की कोई भी कोशिश उनको सुरक्षाबलों के हाथों तक पहुंचा सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि तकनीकी और मानव खुफिया तंत्र के जरिए सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के चक्रव्यूह को भेद रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अब हम जंगलों में नक्सलियों के सभी छिपने की संभावनाओं को ध्यान में रखकर अभियान चला रहे हैं। सुरंगों की खोज की जा रही है। इस तरह के इनपुट हैं कि मार्च में पकड़ में आई लंबी सुरंग की तर्ज पर नक्सलियों ने और भी सुरंग बनाई हैं, जहां वे छिपे हो सकते हैं या हथियारों का जखीरा वहां पर हो। अधिकारी ने क...