अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़। जनपदीय माध्यमिक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बाबूलाल जैन इंटर कालेज अलीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन जिला क्रीड़ा उपाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य डॉ विपिन वार्ष्णेय, डॉ. शीलेंद्र यादव एवं संयोजक प्रधानाचार्य अंबुज जैन ने किया। पहला मैच अंडर 19 बालक वर्ग में लगसमा इंटर कालेज गोंडा और हीरालाल बारहसैनी इंटर कालेज के बीच खेला गया, जिसमें लगसामा इंटर कालेज 15- 6 से मैच जीत लिया। बालिका वर्ग अंडर 19 बालिका वर्ग का मैच टीकाराम बालिका इंटर कालेज और रतन प्रेम डीएवी के बीच मैच हुआ, जिसमें टीकाराम बालिका इंटर ने 14- 8 से रत्नप्रेम डी ए वी बालिका इंटर कालेज को हराया। इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा सचिव नीति सिंह, मंडल क्रीड़ा सह सचिव ईश्वर दास वर्मा, जिला क्रीड़ा सचिव दिग्विजय सिंह, योगेश मिश्रा, डॉ. चंद्रभान मिश्रा, विजय ...