समस्तीपुर, अगस्त 6 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव स्थित कमला नदी घाट पर पानी में डूबने से मंगलवार की दोपहर एक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 14 निवासी विनोद महतो के पुत्र रवि कुमार (15) के रूप में कि गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया की बालक नदी में नहाने गया था जहां गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में बालक को निकाला गया। तब तक वो दम तोड़ चुका था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...