सहरसा, जुलाई 23 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के लगमा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब सोमवार की रात हुई सडक दुर्घटना में एक के बाद एक एक कर तीन की मौत होने की सूचना मिली। इस हृदय विदारक घटना की सूचना के बाद लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुटने लगी। परिजनों के दहाड़ मारकर रोते बिलखते देख हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी। जिन्हे गांव की अन्य महिलाएं द्वारा उसे शांत किया जा रहा था। मृतक लगमा बलतोडा घाट निवासी वार्ड नंबर 9 का वार्ड सदस्य शंकर साह का पुत्र हरि साह पुत्रवधू रूपा देवी व पोता सन्नी कुमार बताया जा रहा है। परिवार के तीन की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया ।जबकि घायलों में भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है ।मृतक हरि साह कि माता नीलम देवी बार बार यह कहकर बेहोश हो जाती थी कि आब कोना रहबै हो भगवान ए...