मोतिहारी, जुलाई 24 -- लखौरा। बालू घाटों का खनन विभाग की ओर से कई बार टेंडर निकाला गया । फिर भी ठेकेदार द्वारा पांच सालों से टेंडर नहीं लेने के कारण बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। जिससे खनन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। सूत्रों की माने तो लोकल बालू लोकल क्षेत्र में प्रति टेलर 1500 रुपए से 2000 रुपए तक बिकती है । साथ ही मोतिहारी ले जाकर उसे ज्यादा दाम में बेचते हैं । इस प्रकार बालू माफिया चोरी छिपे अवैध खनन कर मालामाल हो रहे हैं । बालू माफियाओं को विभाग की गाड़ी आने की सारी गतिविधि पहले ही मालूम हो जाती है। क्योंकि उनका कई लोग चौक चौराहों पर रहते हैं। तुरंत सूचना मिलने वे गाड़ी इधर उधर छुपा देते हैं । विभाग की गाड़ी चले जाने के बाद फिर अपना काम शुरू कर देते हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...