संभल, जुलाई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव लखोरी जलालपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना गांव के राजकुमार और कल्लू के बीच हुई, जिनमें किसी बात को लेकर पहले बहस हुई और फिर देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। हंगामा होते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। मारपीट में दोनों को मामूली चोटें भी आईं। बाद में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...