लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले की स्थापना के 32 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 3 जुलाई को लखीसराय में भव्यता और उत्साह के साथ स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत प्रभात फेरी के साथ होगी और समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा। जिला प्रशासन ने इस अवसर को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। मुख्य कार्यक्रम केआरके मैदान और नगर भवन परिसर में आयोजित होंगे, जहां प्रशासनिक गतिविधियों से लेकर सांस्कृतिक रंगों तक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आयोजन की सफलता को लेकर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, डीपीआरओ विनोद कुमार, आपदा प्रभारी शशि कुमार, नगर पदाधिकारी अमित कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा ...