बेगुसराय, जनवरी 31 -- बीहट,निज संवाददाता। इंडियन ऑयल क्रिकेट क्लब के बैनर तले लाल बाग के मैदान में हो रहे अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को शांति निकेतन बलिया की टीम बरौनी को नौ विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंची। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 16 वें ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। जबाब में शांति निकेतन बलिया ने 5.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच को जीत लिया। 2 फरवरी को फाइनल मुकाबला लखीसराय तथा शांति3 निकेतन बलिया टीम के बीच खेला जायेगा। गुरूवार को खेले गये पहले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लखीसराय ने रूद्रांश इलेवन बेगूसराय को 82 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंचा था। ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच में अंपायर कंचन, रजनीश...