मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों से सबसे ज्यादा बीपी की दवा लखीसराय जिले के लोग खा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। लखीसराय के सरकारी अस्पतालों से दवा लेने वालों की संख्या 33,629 है। रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर का स्थान राज्य में 30वां हैं। यहां के 16,026 लोग सरकारी अस्पतालों से बीपी की दवा खा रहे हैं। राज्य में सबसे कम रोहतास जिले के 11,173 लोग सरकारी अस्पतालों से बीपी की दवा ले रहे हैं। जिला एनसीडीओ डॉ नवीन कुमार का कहना है कि युवाओं में तेजी से हाइपरटेंशन की शिकायत बढ़ रही है। अनियमित खानपान और जीवन शैली से 30 वर्ष तक के युवा हाई बीपी के शिकार हो रहे हैं। हाई बीपी से किशोर भी शिकार, हो रहे चिड़चिड़े हाई बीपी के शिकार किशोर भी हो रहे हैं। साइकाइट्रिस्ट डॉ अमर कुमार झा ने बताया कि ...