जमुई, मई 13 -- झाझा । निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान व डीसीए,जमुई की मेजबानी में इन दिनों झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा अंडर-16 ्त्रिरकेट टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला सोमवार को मुंगेर व लखीसराय की टीमों के बीच हुआ। लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखीसराय के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी के जरिए 45 ओवर में अपनी टीम के स्कोर को 272 रन के मुकाम पर पहुंचा दिया था। लखीसराय के बल्लेबाज सन्नी ने 67 रन,कृष्णा 51 रन तथा कप्तान हिमांशु ने 42 रन का योगदान दिया। मुंगेर की ओर से राहुल ने 3 विकेट एवं प्रतीक ने 2 विकेट चटकाए। इसके बाद अपने प्रतिद्वंद्वी से मिले लक्ष्य को साधने उतरी मुंगेर की पूरी टीम महज 27.5 ओवर ही खेल पाते हुए कुलजमा 179 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी। उक्त 179 के ...