देवघर, फरवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर में कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में एक युवक को पकड़ा। युवक बिहार के लखीसराय का रहने वाला है। उसके पास से जब्त मोबाइल में साइबर क्राइम करने का लिंक मिला है। उसकी जांच साइबर सेल की टेक्निकल टीम कर रही है। सूत्रों ने बतया कि युवक वहां से साइबर क्राइम कर लाखों रुपए अर्जीत कर चोला बदलकर देवघर में रहकर मजदूरी करता था। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दबोचा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि युवक द्वारा साइबर क्राइम करने में व्यक्तिगत बैंक का खाता प्रयोग किया गया है। जिसमें पिछले दिनों 50 हजार रुपए अवैध रुप से ट्रांसफर किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...