लखीसराय, जून 12 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। अलीनगर पंचायत के इगंलिश गांव के मैदान में गत मंगलवार की रात में खेले गए एक मेमोरियल के फाइनल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में लखीसराय एलेवन ने लखीसराय शिवम एलेवन को 15 रनों से पराजित कर के विजेता कप पर कब्जा प्राप्त किया। विजेता टीम को तीस हजार एवं उप विजेता टीम को 20 हजार का पारितोषिक भी दिया गया। अलीनगर पंचात मुखिया पिंकी देवी व प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव ने दोनों ही टीमों के कप्तानों के बीच कप तथा पारितोषिक प्रदान किया। पूर्व मुखिया नेपाली सहनी समेत अन्य लोग थे। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार पोल्टी को मिला। कुल सोलह टीमों ने भाग लिया था। सीमित 20 ओवरों का यह मैच खेला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...