भागलपुर, अगस्त 18 -- लखीसराय रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्थानीय व्यवसायियों और आम यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर जिले के प्रमुख व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा को ज्ञापन सौंपा और ठहराव की मांग की। व्यवसायियों ने बताया कि लखीसराय जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ व्यापारिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है। पटना साहिब और झाझा स्टेशन के बीच लखीसराय एक प्रमुख स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं और रेलवे को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में विशेष रूप से 12327/28 उपासना एक्स...