भागलपुर, नवम्बर 8 -- कजरा । एक संवाददाता मौसम का मिजाज सर्द होता जा रहा है। सुबह-शाम ठंड का अहसास लगातार बढ़ रहा है। दिन में धूप की तपिश भी कम हुई है। शनिवार को तेज पछुआ हवाओं के झोकों ने दिन भर लोगों को ठंड का अहसास कराते हुए परेशान किया। इससे न्यूनतम तापमान लुढ़क गया।मौसम जानकारों के अनुसार पहाड़ों से आने वाली पछुआ हवा के कारण पारे में और गिरावट का अनुमान है। आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव भी बढ़ेगा। सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाएं अब ठिठुरन बढ़ाने लगी है। दिन में धूप की तपिश भी कम हुई है। हांलाकि, धूप निकलने से मौसम सामान्य हो गया। पारा दिन में सामान्य है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड नुकसान कर सकती है। डॉक्टर आर लाल गुप्ता के मुताबिक हृदय व सांस के रोगियों को हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देना चाहिए। ठंडी चीजों का सेवन बिल्कुल न करें। बद...