भागलपुर, मई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के रजौनाचौकी कनुनिया टोला मुसहरी टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधा-सड़क निर्माणकी मांग को लेकर सोमवार को समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।और सड़क नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी।इस आंदोलन में गांव के प्रमुख लोगों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा की अबकी बार, सड़क हो तैयार, नहीं तो वोट से करेंगे बहिष्कार। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि देश को आजाद हुए 78 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक उनके टोले तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। न तो सड़क है, न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था। हर बरसात...