भागलपुर, दिसम्बर 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद लखीसराय जिले में शराब का अवैध कारोबार लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी शराब की बिक्री, आपूर्ति और सेवन पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में कवैया थाना की पुलिस ने एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए शराब के खेल पर करारा प्रहार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पहली बार लखीसराय जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में पांच युवतियों को पकड़ा गया और विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया। बताया जा रहा है कि ये सभी युवतियां बंगाल से लखीसराय आई थीं। छापेमारी के दौरान सभी युवतियां शराब के नशे में पाई गईं। कवैया थाना अध...