भागलपुर, सितम्बर 26 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड में लोहिया स्वच्छ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहाल स्वच्छता कर्मियों को पिछले लगभग 7 महीने से वेतन नहीं मिला है। जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। अब उन्हें खाने को लाले पर रहे हैं। यही कारण उनका दुर्गा पूजा का उमंग फीका पड़ रहा है। अपनी स्थिति से परेशान स्वच्छता कर्मियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा रामगढ़ चौक बाजार में चलाए गए स्वच्छता अभियान में कचरा उठाने का काम किया परंतु समय पर वेतन नहीं मिलने से अपना परिवार चलाना मुश्किल बताया। उन्होंने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण लगता है दुर्गा पूजा में भी बकाया वेतन नहीं मिलने पर हम सभी के परिवार एवं बच्चों की खुशी फीका हो रहा है। क्योंकि बच्चों का दिल अमीरों के समान है उसे क्या पता घर की स्थिति के बारे में...