भागलपुर, मार्च 6 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अवर निबंधन कार्यालय से कई दिनों से लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कराने वालों को रसीद की नकल नहीं मिल रही है।इससे लोगों की चिंता बढ़ती जाती है।रोज ही उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। गत पंद्रह दिनों से नकल नहीं मिल पा रही है। यहां पूरे प्रखंड के 24 पंचायतों और नगर परिषद के लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में हर रोज आते हैं। वहीं निबंधन कार्यालय कर्मियों के अनुसार विभागीय कार्यालय को कार्टिलेज भेजने की मांग की गई है। फोटो स्टेट में धब्बा आने से स्पष्ट लिखा हुआ नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...