भागलपुर, सितम्बर 12 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक पुलिस ने मारपीट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव में रहता है। सूचना के आधार पर एस आई पंकज कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से गुरुवार देर रात्रि को शरमा गांव में छापेमारी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शरमा गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र कन्हैया उर्फ लुखर सिंह के रूप में किया गया है। जो मारपीट मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर शुक्रवार को कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...