भागलपुर, मार्च 7 -- कजरा। कजरा जंगल से सैकड़ों की संख्या में उतरे बंदरों ने किसानों के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न कर दी है। कजरा पहाड़ से सटे गांव शिवडीह,रामतलीगंज,सहमालमाल,श्रीघना,पुनाडीह आदि गांवों में बंदरों के आतंक से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान विजय सिंह, राजेश कुमार यादव,शंभू पासवान आदि ने बताया कि लगभग 500 से 1000 की संख्या में कजरा पहाड़ से बंदर मैदानी भाग में आ गए हैं और बंदरों ने खेतों में लगे गेहूं ,चना, मसूर सरसों एवं आम की फसल को व्यापक रूप से क्षति पहुंचाया है। आम के पेड़ पर बंदर चढ़कर उसके मंजर आदि नष्ट कर रहे हैं,जिसके कारण किसानों को भारी क्षति हुई है। स्थानीय किसानों ने वन विभाग से इन उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...