लखीसराय, नवम्बर 22 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के निकट मानूचक गांव के बाढ़ सुरक्षा तटबंध के पास एक युवक चंदन कुमार को पांच लीटर देसी शराब के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा तटबंध पर देसी शराब बराबर बिकने की शिकायत की थी इसी के आलोक में पुलिस ने यह कार्रवाई की और पुलिस को सफलता हाथ लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...