भागलपुर, सितम्बर 13 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक जिउतिया पर्व शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। पर्व को लेकर सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में रौनक देखी गई। महिलाएं और युवतियां बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए निकलीं। गंगा तट पर स्नान करने के लिए लखीसराय स्टेशन पर सुबह से ही भीड़ रही। महिलाएं ट्रेन से गंगा घाट तक गईं और स्नान के बाद घर लौटकर पर्व की विधिवत शुरुआत की। नहाय-खाय के दिन घर-घर में परंपरागत व्यंजन बनाए गए। मरवा का आटा, चना दाल, डवा चावल, झींगली पत्ता, नेनुआ साग, केंदुआ, ओल, धनिया और हरी मिर्च की खरीदारी खूब हुई। लोग सुबह से ही सब्जी मंडी और बाजार में उमड़े रहे। पर्व से जुड़े पारंपरिक सामानों की मांग बढ़ने के कारण इनकी कीमतों में भी तेजी रही। नेनुआ और ओल से लेकर झींगली पत्ता तक मंहगे दामों...