भागलपुर, सितम्बर 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि जिले में मंगलवार दोपहर से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे। विशेषकर धान की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर हुई इस वर्षा से खेतों में नमी बढ़ेगी, जिससे धान की बढ़वार और उत्पादन दोनों में लाभ मिलेगा। लगातार सूखे जैसे हालात से चिंतित किसान अब राहत की सांस ले रहे हैं।हालांकि, इस बारिश से जहां किसानों को फायदा हुआ है वहीं आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। बारिश के चलते शहर की सड़कों और गलियों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इससे आवागमन प्रभावित हुआ है। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर आने-जाने वाले लोगों और बाजार के लिए निकलने वाले ग्राहकों को भारी दिक्कतों का...