भागलपुर, जनवरी 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। परिवहन विभाग कार्यालय के तत्वावधान में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी एवं एमवीआई प्रतीक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों तथा व्यस्त मार्गों पर चलाया गया, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे कई चालकों को पकड़ा गया। विशेष रूप से तीन ऐसे युवक पकड़े गए जो बिना हेलमेट के लोडिंग छोड़कर लोडिंग वाहन चला रहे थे। इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कागजात की कमी, बिना लाइसेंस, बिना बीमा, ओवरलोडिंग तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने जैसे मामलों में भी चालान काटे गए। अभियान के दौरान परिवहन विभ...