भागलपुर, सितम्बर 6 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के किऊल पोस्ट पर ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। किऊल निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा शनिवार को गश्ती के दौरान यार्ड एरिया में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। युवक के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग मिला। तलाशी में आरोपी की पहचान रोहित कुमार 24 वर्ष, पिता - लल्लन साव, ग्राम - मोकामा देसाई पाढ़ी, थाना - मोकामा, जिला - पटना के रूप में हुई। उसके बैग से कुल 15 बोतल हायवर्ड्स 5000 प्रीमियम स्ट्रांग व्हिस्की प्रत्येक 500 एमएल बरामद की गई। सभी बोतलों पर बैच नंबर 08 मई 2025 और एमआरपी Rs.110 अंकित पाया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई। हालांकि मौके पर मौजूद यात्रियों ने कानूनी...