भागलपुर, अप्रैल 19 -- लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अतिथि गृह के पास कालाबाजारी के ले जाया जा रहा एक चावल लदे पिकअप को पुलिस के द्वारा शुक्रवार की देर शाम जब्त किया गया है। पुलिस ने पिकअप पर लदे चावल को बरामद करते हुए वाहन को जब्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है। चावल कालाबाजारी को लेकर एसडीएम चंदन कुमार के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षण सौरभ आनंद के द्वारा कबैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। जानकारी अनुसार चावल लदे पिकअप को शुक्रवार की देर शाम पकड़ा गया। पुलिस के द्वारा चालक से इस संबंध में पूछताछ किी गई, जिसके आधार पर एसडीएम के निर्देश पर जांच की जा रही है। आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा चावल किस डीलर का है, उसे कहां बेचा जाना था इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल आपूर्ति पदाधिकारी...