भागलपुर, जुलाई 21 -- रामगढ़ चौक, ए. सं.। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ पंचायत के गुण सागर गांव से अज्ञात चोरों ने रविवार की रात्रि एक अल्टो कार की चोरी कर ली। घटना गुण सागर गांव निवासी स्वर्गीय लखन शर्मा के पुत्र संजय कुमार के दरवाजे से घटित हुई है। चोरी गई अल्टो कार संजय कुमार का था वह रविवार को अपने दरवाजे के आगे अल्टो कार जिसका पंजीयन नंबर jh0a 3412 को खड़ी कर अपना घर सोने चला गया था। सुबह पता चला कि उसकी कार चोरी हो गई। जिस मामले को लेकर वाहन मालिक ने के तेतरहाट थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...