भागलपुर, सितम्बर 1 -- हलसी, एक संवाददाता। जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में कुल सात लोग घायल हो गए। जिसमें कई घायल को रेफर भी किया गया है। घायलों में दीरा गांव निवासी राम स्वरूप सिंह के पुत्र सियाराम सिंह, धीरा गांव निवासी नरेश रविदास के पुत्र अमृत राज, गणेश रविदास के पुत्र कुंदन कुमार, भरत रविदास के पुत्र विकाश कुमार, प्रेमडीहा गांव निवासी मोहम्मद इशू खान के पुत्र मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अख्तर शाह के पुत्र इरफान खान तथा हलसी निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र नवीन सिंह शामिल है। सभी अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम की मदद से घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु स...