अररिया, सितम्बर 2 -- कजरा। लगभग एक लाख की आबादी वाले कजरा में हटिया स्थल उपलब्ध नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को खरीदारी करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह,लोजपा आर आईटी सेल जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु,अधिवक्ता अकबर अली आदि का कहना है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग कजरा बाजार सब्जी,अनाज व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के लिए आते हैं,लेकिन ज्यादातर दुकानों के रेलवे रोड किनारे लगे रहने के कारण आवागमन में परेशानी होती है और जाम की भी समस्या बनी रहती है। इनलोगों ने जिला प्रशासन से हटिया के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...