भागलपुर, अगस्त 18 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के सीएचसी के दवा वितरण एवं चिट्ठा काटने के काउंटर भवन की छत गिरने की आशंका है। इधर बरसात में कमरे और बरामदे की छत टूट-फूट कर गिर रही है। फर्श पर पानी का भी जमाव हो जाता है। जानकारी के अनुसार यह एक पुराना भवन है और सामुदायिक भवन था। करीब पचास साल पहले निर्माण किया गया था। स्थिति यह है दवा वितरण करने वाली एएनएम और कम्प्यूटर कर्मी डर से दूसरे कमरे में चले गए हैं।पर्ची काटने वाला कर्मी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. वाई के दिवाकर ने पुष्टि करते हुए विभागीय अधिकारियों से मरम्मत कराने की मांग की है।कुछ लोग नया भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...